कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी को एक साल हो गया है। सालगिरह पर उन्होंने प्यार और शुभकामनाओं के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा है, "आज हमारी पहली सालगिरह पर मुझे और गिन्नी को आप सभी का उस प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा करने का अवसर मिला है, जो आपने हमें और हमारी बेटी के प्रति प्रेषित की। हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा तोहफा देने के लिए भगवान को पर्याप्त रूप से धन्यवाद नहीं किया जा सकता।"
दो दिन पहले पिता बने कपिल
कपिल अपनी शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले ही पिता बने हैं। मंगलवार (10 दिसंबर) को उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटी को जन्म दिया। कॉमेडियन ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने तड़के 3 बजे अपने ट्वीट में लिखा था, "बेटी पाकर धन्य हैं। आपका आशीर्वाद चाहिए। सभी को प्यार। जय माता दी।"
गौरतलब है कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी।