चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो भारत में अपनी पॉपुलर रेनो सीरीज को बढ़ाने जा रही है। कंपनी 28 अगस्त को ओप्पो रेनो 2 लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि इसे अन्य किसी मार्केट की बजाए भारत में पहले लॉन्च किया जा रहा है। नए रेनो 2 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा जिसमें 20x जूम के अलावा आईकॉनिक फिन शार्क पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक रेनो 2 सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं जिसमें ओप्पो रेनो 2 और रेनो 20X जूम हो सकता है। रेनो 2 में 6.43 इंच की एमोलेड और फुल व्यू डिस्प्ले मिल सकती है साथ ही इसमें 4065 एमएएच की बैटरी और VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।